चिकित्सकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण मामलो में एफआईआर दर्ज करने दिशा निर्देश जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त जिले के पुलिस अधीक्षकों चिकित्सकों के विरुद्ध शिकायतों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु न्यायालय के आदेशानुसार दिशा निर्देश जारी किये गए है। जिनमे शिकायत से ले कर गिरफ्तारी तक नियम दर्शाये गए है। अब तक शासकीय अस्पतालों में विभिन्न गड़बड़ियों और इलाज में कोताही की शिकायतों पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने में कोताही बरतती थी। लेकिन अब राज्य शासन द्वारा इन मामलो में संज्ञान लिया गया है। और न्यायालय के दिशा निर्देश अनुसार अब मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा उपरांत चिकित्सको पर भी पुलिस निष्पक्षता के साथ कारवाही कर सकेगी।
वही यदि पुलिस शिकायत कर्ता की शिकायत दर्ज नहीं करती तो शिकायत कर्ता न्यायालय की शरण में जा सकता है।