scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शिखर मंदिर पहाड़ी पर माथा टेकने जा रहे व्यक्ति की हार्ट अटेक आने से मौत

Scn News India

 

भारती भूमरकर 

मकर संक्रांति अवसर पर बाबा मठारदेव के मेले में 14 जनवरी को बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पहाड़ी पर माथा टेकने जा रहे मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत श्याम डोंगरे उम्र 45 वर्ष की हार्ट अटेक आने से मौत हो गई। जिन्हे उनके सहयोगी और अन्य श्रद्धालुओं द्वारा चादर की स्ट्रेचर बना पहाड़ी के दुर्गम रास्तो से नीचे लाया गया। एवं पुलिस के द्वारा स्थानीय मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग के अस्पताल पहुंचाया गया।

किन्तु तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है की उन्हें हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत थी।
वही घटना के बाद सतर्कता हेतु डॉक्टर ने सलाह दी है की शिखर मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु जिन्हें बीपी शुगर की शिकायत है वह डॉक्टर से चेकअप करवाकर उनकी सलाह पर ही शिखर मंदिर दर्शन करने पहुंचे।

बता दे की बाबा मठारदेव पहाड़ी पर शिखर मंदिर लगभग 3000 फुट ऊंची पहाड़ी पर है। जहां नीचे से कुछ दुरी तक सीढ़ियों से तो बीच पहाड़ी में दुर्गम रास्तों से हो कर चढ़ाई चढ़नी होती है। इसके बाउजूद भी बाबा की महिमा और लाखो श्रद्धालुओं की आस्था में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु मकर संक्राति पर बाबा के दर्शन करने पहुंचते है।

हालांकि शारीरिक अक्षम लोगों के लिए बाबा मठारदेव का तलहटी में भी मंदिर है। जो भक्त ऊँची पहाड़ी पर जाने में असमर्थ होते है वे तलहटी स्थित  मंदिर में बाबा  के दर्शन कर पूजन अर्चन करते है। 

GTM Kit Event Inspector: