scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मठारदेव बाबा के मेले में आदिवासी लोकनृत्यों पर झूमे श्रद्धालु, आज होगा भूले बिसरे गीतका आयोजन

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी। श्री मठारदेव बाबा मेले में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आनंद उत्सव 2025 के तहत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार 16 जनवरी को बाबा मठारदेव के मेले में अलंकार म्यूजिकल ग्रुप आमला द्वारा आदिवासी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव 2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला में प्रथम दिन 15 जनवरी को विजासन देवी जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। द्वितीय दिवस यानी 16 जनवरी को आदिवासी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटीश नागले एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ हुआ। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किए।

बाबा मठारदेव के मेले में आगामी 18 जनवरी को शाम 6 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के ख्यातिनाम कवि कविता का पाठ करेंगे। इसमें दिल्ली के प्रवीण शुक्ल, देवास के शशिकांत यादव, इटावा के राजीव राज, धार के संदीप शर्मा, भोपाल की शिवांगी शर्मा एवं कानपुर के हेमंत पांडे अपनी कविता का पाठ करेंगे। इसी तरह 19 जनवरी को सारेगामापा की विनर एवं इंडिया गॉट टेलेंट फेम मुंबई की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका, जूनियर लता मंगेशकर इशिता विश्वकर्मा की म्यूजिकल नाइट आयोजित की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

GTM Kit Event Inspector: