सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति द्वारा नवरात्रि के अवसर पर नौ दिनों तक होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम
भारती भूमरकर
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति, म.प्र.पॉ.जन.कं.लिमि. सारणी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर रामरख्याणी स्टेडियम सारणी में पुरे नौ दिन कई रंगारंग कार्यक्रम और आकर्षक झांकियो की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। जिसमे देवी जी की स्थापना 3 अक्टूबर को हवन पूजन के साथ की जायेगी। एवं रात्रि 08:30 बजे से श्री हनुमान चालीसा मण्डल सारनी द्वारा चालीसा का संगीतमय पाठ किया जाएगा। अन्य नौ दिनों कार्यक्रम इस तरह होंगे।
4 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से श्री श्री माँ विजयासन देवी जागरण ग्रुप, सारनी
5 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से सुरभि जागरण ग्रुप, सारनी
6 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से आर्केस्ट्रा पावर हाउस म्युजिकल ग्रुप, सारनी
7 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से नव दुर्गा गरबा ग्रुप, सारनी
8 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से कामायनी म्यूजिकल ग्रुप जबलपुर
9 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से आदिवासी लोक नृत्य
- जंगो लिंगो खपरी डान्स ग्रुप, नागपुर, 2. जय भवानी आदिवासी युवा मंडल, जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा 3. स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति
10 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से जगन्नाथ एस. एन. डी. डांस एवं कल्चर ग्रुप (मठारदेव बाबा के डांसिंग स्टार )
11 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से बाबा के अंगने में नच बलिये सारनी
12 अक्टूबर रात्रि 08:30 बजे से विजयादशमी उत्सव, रावण दहन | एवं आतिशबाजी
रामलीला मण्डली, नवापुर, भैंसदेही
13 चल समारोह एवं मूर्ति विसर्जन होगा