बाबा मठारदेव मेले में कवि सम्मेलन आज राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि करेंगे काव्यपाठ
भारती भूमरकर
सारनी। बाबा मठारदेव मेले आनन्द उत्सव 2025 के अंतर्गत शनिवार शाम 6 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि अपना काव्यपाठ करेंगे।
जानकारी देते हुए मेला अधिकारी एवं नपा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में शशिकांत यादव उज्जैन, डॉ प्रवीण शुक्ल दिल्ली, राजीव राज इटावा, संदीप शर्मा इंदौर,हेमन्त पांडे कानपुर द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। नगरपालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं पार्षदगणों ने सभी नगरवासियों एवं साहित्य प्रेमी जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।