scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पत्ते के कारोबार में हो रही बड़ोतरी जिले में चल रहा बैखोप जुवाडियो का सिक्का

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल , जिले के झल्लार केओलारी के आस पास जुवाडियो ने जुए का जाल फैला रखा है बता दे की जिले में इन जुवाडियो का काम अलग अलग कस्बों में प्रति दिन चलता है सूत्रो की माने तो गब्बर, पंकज पटेल, पंकु, झल्लार का कल्लू, रवी टकला, और कोई राठौर जिले में चला रहे हैं जुआ जबकि जिले में लगातर प्रशासन इन जुवाडियो पर ताबड़ तोड़ करवाही कर रहा है बावजूद इसके इन जुवाडियो के हौसले दिन बदिन बुलंद होते जा रहे हैं। जब भी प्रशासन इन पर कार्यवाही करने की योजना बनाता है । तो इन्हे करवाही के पहले ही ख़बर पहुंच जाति है ।
और प्रशासन भी इन पर करवाही करने से चूक जाता है।
इतना ही नहीं सूत्रो की माने तो कोई ढाबा संचालक इन जुवाडियो की तगड़ी सेटिंग कराने में माहिर हैं । और यदि बात बड जाए तो ये जुवाड़ी कोई भी गरीब गुर्दों पर 100, 500रू का केस बनवा देते हैं। अब यदि खिलाड़ियो की बात करे तो बैतूल जिले सहित अन्य जिलों के भी खिलाड़ी इनके फड़ पर जुआ खेलने व अय्याशी करने के लिए दूर दूर से आते हैं इंन जुआ संचालकों द्वारा शराब और शबाब का पूरा मजा इन खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जाता है। सूत्रों की मानें तो चिचोली का सेम , शिवम और पाढर का पुरन भी जुए और सट्टे जैसे अवैध धंदो का मास्टर माइंड है।
ईधर महाराष्ट्र बॉर्डर में भी जुए का करोबार चरम पर है।
कुछ ग्रामीणों की माने तो इन जुवाडियो की वजह से स्कूली छात्राओं को भी स्कूल से घर आने जाने में काफ़ी समस्या होती है।
हालाकी जबसे जिले की कमान नए कप्तान निश्चल झरिया ने संभाली जिले के लोगो लोगो की उम्मीद बड़ी है कप्तान इन जुवाडियो पर एक न एकदिन जबरदस्त कारवाही करेगें।

GTM Kit Event Inspector: