scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अवैध कॉलोनाइजर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं -कॉलोनाइजर्स और सभी मकान मालिकों को नोटिस देने के निर्देश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को तहसील आमला का सघन भ्रमण कर यहां आमजनों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उनका संतुष्टिपूर्वक समाधान किया। उन्होंने आमला के तीन गांवों की पेयजल संबंधी समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपने बीच पाकर ग्रामीण प्रसन्न हुए और कलेक्टर को त्वरित निराकरण के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान एसडीएम आमला श्री शैलेंद्र बडोनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी आमला के ग्राम हसलपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सनिल नागले की शिकायत का समाधान किया। सनिल ने बताया कि खसरा नंबर 77 में अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया हैं। जिससे काफी समस्याएं हो रही हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व अमले के माध्यम से आवेदक के सामने मौका स्थल का सीमांकन कराया। जिस पर आवेदक संतुष्ट हुआ और उन्होंने अपनी शिकायत के निराकरण के लिए कलेक्टर का आभार माना। इस दौरान सरपंच ग्राम पंचायत हसलपुर श्रीमती सरस्वती बेले भी उपस्थित रही।

इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर अवैध कॉलोनी का निर्माण पाए जाने पर कॉलोनाइजर्स और सभी मकान मालिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर कराएं। ग्राम पंचायत द्वारा कॉलोनी को एनओसी नहीं दी जाए और टीएनसीपी द्वारा ले आउट का प्रकाशन न किया जाए। उप पंजीयक द्वारा रजिस्ट्री न किया जाए और एमपीईबी द्वारा विद्युत कनेक्शन भी नहीं दिया जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम आमला को अपने क्षेत्र में ऐसी सभी कॉलोनियों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: