scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Scn News India

नीता वराठे 

विगत दिनों मुलताई थाना क्षेत्र के मासोद चौकी अंतर्गत हुई हत्या के मामले में मुलताई पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार किया । बता दे की दिनांक 04.09.2024 को रिंगू पिता लटकन धुर्वे (उम्र 56 वर्ष), निवासी मोरण्ड थाना मुलताई, अपने गांव के हाट बाजार गए थे। अस्पताल के पास पड़ोस में रहने वाले करन पिता सकरू कवडे ने रिंगू पर जादू-टोना की शंका और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौच करते हुए सिर पर मुक्कों से हमला किया। हमले के कारण रिंगू धुर्वे मौके पर बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उनके पुत्र श्यामराव धुर्वे उन्हें घर लेकर गए और बाद में आठनेर अस्पताल व जिला चिकित्सालय बैतूल में इलाज के लिए ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर रिंगू को हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया।

फरियादी श्यामराव (उम्र 30 वर्ष) की रिपोर्ट पर थाना मुलताई में अपराध दर्ज किया गया। इलाज के दौरान, रिंगू की सिर में गंभीर चोटों के कारण दिनांक 11.09.2024 को मृत्यु हो गई। भोपाल से प्राप्त मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में हत्या से संबंधित धारा जोड़ी गई। आरोपी करन पिता सकरू कवडे (उम्र 24 वर्ष) को दिनांक 20.09.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

महत्त्वपूर्ण भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई श्री राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक बसंत अहके (चौकी प्रभारी मासोद), सउनि. राजेश मालवीय, प्रआर. रामकृष्ण सिलारे, प्रआर. हाकम इवने, आरक्षक शिवराम परते, आरक्षक मेहमान कवरेती, और आरक्षक गोपाल परमार की सराहनीय भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: