scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

नाटक “सुखिया मर गया भूख से” का मंचन शहीद भवन में

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल। नाट्य संस्था आदिम कल्चरल एंड वेलफ़ेयर सोसायटी, ओन स्टेज ट्रस्ट आगरा और जिला प्रशासन बैतूल के सहयोग से आज 28 फ़रवरी दिन शुक्रवार को  शहीद भवन, बैतूल में एक दिवसीय “आदिमरंग नाट्य महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में पहली प्रस्तुति राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित राकेश वरवड़े और कलीम जफर के निर्देशन में निर्देशित नाटक “सुखिया मर गया भूख से” की प्रस्तुति दी जाएगी। इस नाट्य महोत्सव में दूसरी प्रस्तुति बरही जिला कटनी से दुर्गेश सोनी के निर्देशन में निर्देशित “सल्तनत” नाटक की दी जाएगी। संस्था ने जिले के नागरिकों से इन सशक्त अभिनय और निर्देशन से सजी नाट्य प्रस्तुतियों को देखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।