एचडीएफसी बैंक में करोड़ों रुपये के गबन का मामला -बैंक कर्मचारियों पर IPL सट्टे में झोंकने का आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल जिले के एचडीएफसी बैंक में करोड़ों रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाताधारकों ने बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राहकों के खातों से लाखों रुपये निकाल IPL सट्टे में झोंक दिया।
बता दे की बैतूल एचडीएफसी बैंक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैंक के 6 ग्राहक अपने खाते से जमा राशि गायब होने की शिकायत ले कर कलेक्टर के पास पंहुचे। ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि जब उन्होंने अपने FD खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया, तो पता चला कि उनकी सारी जमा राशि पहले ही गायब हो चुकी है। जिससे उनके पैरो टेल की जमीं खिसक गई। जब बैंक से पूछा तो गोल्मोलो जवाब मिला। जिसकी शिकायत करने पीड़ित जब गंज थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी शिकायत दारज नहीं की। तो पीड़ित कलेक्टर के पास पहुंच गए। प्रशासन ने तत्काल शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए है। सूत्रों की माने तो , बैंक के कुछ कर्मचारी मिलकर ग्राहकों के पैसों को आईपीएल सट्टेबाजी में लगा रहे थे। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ये बात सोलाने सच है।
शिकायतकर्ताओं का दावा है कि बैंक कर्मियों ने फर्जी Credit Card, FD, Self Cheque और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे कई तरीकों से उनके खातों से पैसा निकाला। कई ग्राहकों को इस घोटाले का तब पता चला जब उन्होंने अपनी जमा पूंजी निकालने का प्रयास किया, लेकिन उनके खाते खाली मिले।
एक ग्राहक ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए FD से रुपये निकालने चाहे, लेकिन पता चला कि पहले ही उसके 5 लाख रुपये गायब हो चुके हैं। इसी तरह, कई अन्य ग्राहकों ने भी शिकायत की है कि नकद जमा करने के बावजूद उनके खातों में बैलेंस नहीं दिख रहा।
वहीं अब प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।