scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारणी बगडोना छतरपुर खदान पहुंचे विधायक डॉ पंडाग्रे, कलेक्टर और एसपी – तीन लोगो की मौत की पुष्टि

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले की सारणी स्थित बगडोना-छतरपुर खदान में हुई घटना की जानकारी प्राप्त होने पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रेकलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया घटनास्थल पर पहुंचे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार त्वरित रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें खदान कार्यरत लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खदान धसने की घटना में तीन लोग श्री गोविंद कोसरिया पद असिस्टेंट मैनेजर उम्र-37 वर्ष,श्री रामप्रसाद चौहान पद माइनिंग सरदार उम्र 46 वर्ष और श्री रामदेव पंडोले  पद ओवरमैन उम्र 49 वर्ष की मृत्यु हुई।

       विधायक डॉ पंडाग्रे और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जीएम वेस्टर्न कोल्ड लिमिटेड को लाइफ कवर स्कीम डेढ़ लाख की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही एक्स ग्रेसियाग्रेच्युटी कंपनसेशन और पीएफलाइफ इनकेशमेंट की राशि भी यथा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: