scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आगजनी की घटना को लेकर झल्लार के व्यापारियों में रोष, थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:-रंगपंचमी की दरमियानी रात में झल्लार की एक इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल दुकान में अचानक आग लगने से व्यापारी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है किन्तु घटना के संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण व्यापारियों में आक्रोश है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले तो इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा था किन्तु व्यापारियों द्वारा गहन जांच पड़ताल के पश्चात आशंका उभरकर सामने आयी है कि कहीं अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा दुर्भावनावश दुकान को आग के हवाले तो नही किया गया होगा। जिसकी पुलिस जाँच बहुत जरूरी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ीत व्यापारी राहूल कनाठे के साथ
व्यापारी संघ के समस्त व्यापारियों द्वारा झल्लार थाना पहुंचकर थाना प्रभारी मनोज उइके को ज्ञापन सौंपकर आगजनी की घटना की गंभीरता पूर्वक शीघ्र जांच कर दोषियों का पता लगाते हुए दोषियों के खिलाफ शीघ्रता शीघ्र कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार साहू, सचिव पंकज सोनी, सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े, निलेश सिंह ठाकुर,राहूल कनाठे सहित बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित थे।
झल्लार थाना प्रभारी मनोज उईके के द्वारा व्यापारियों को शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है ।