पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट
महिला एवं बाल विकास परियोजना घोड़ाडोंगरी की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संचनालाय महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश, भोपाल के आदेश एवं निर्देशानुसार आज दिनांक 24मार्च 2025 से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
यह प्रशिक्षण परियोजना की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा जो की 100-100 के बैच में कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जाना है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सक्षम आंगनबाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के तहत भारत सरकार के उद्देश्य में 0 से 3 वर्ष के बच्चों में बाल्यावस्था उद्दीपन, एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु * आज से 03 दिवसीय प्रशिक्षण में आज प्रथम दिन प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
प्रशिक्षण की रूपरेखा विभाग द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रारंभ की गई जिसमें
🌺पोषण भी पढ़ाई भी विषय की भूमिका,
🌺 समूह गतिविधियों पर चर्चा,
🌺ईसीसीई समूह गतिविधियां,
टीएलएम वर्क
🌺ईसीसीई गतिविधि द्वारा संज्ञानात्मक शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास संबंधी विषय रखा गया जिसमें प्रथम बैच 105 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एवं द्वितीय भेज 102 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रखा गया lप्रथम बैच के प्रशिक्षण में, प्रशिक्षक महिला एवं बाल विकास परियोजना घोड़ाडोंगरी के पर्यवेक्षक, सीमा मेहरा, कांति गुलबासे, मालती झरबडे, वीणा तैलंग, पुष्पलता उपासे, रदीया अहाके, एवं द्वितीय बैच में सरोज चौरे ,मिथिलेश अतुलकर ,काशी धाकड़ ,अनामिका छारी ,शिवबती कुमरे आदि प्रशिक्षकों ने क्रमशः स्थान कतीया समाज मंगल भवन एवं जनपद पंचायत सभागृह कक्ष घोड़ाडोंगरी में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।
इस प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, परियोजना की समस्त पर्यवेक्षक , ब्लॉक समन्वयक एवं कार्यालयीन कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।