scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

असेंबली ऑफ एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट का होली मिलन समारोह फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में हुआ संपन्न

Scn News India

भारती भूमरकर 

  • असेंबली ऑफ एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट का होली मिलन समारोह फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में हुआ संपन्न
  • दो मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय रविंद्र देशमुख को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सारनी। फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में बुधवार को असेंबली ऑफ़ एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट इकाई सारनी का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुटता, भाईचारे और संगठन की मजबूती का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व साथी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रविंद्र देशमुख की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर की गईं। उपस्थित सभी साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए इकाई के अध्यक्ष दीपेश दुबे ने कहा, हम सभी का एकजुट रहना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। जब तक हम एकजुट हैं, हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता।
उन्होंने आगे कहा कि संगठन की मजबूती को देखकर कुछ लोग इसे कमजोर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमारा धैर्य और एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी जीत होगी। उनका यह वक्तव्य उपस्थित सभी सदस्यों में नया जोश और आत्मबल भर गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय सचिव नन्हें चंद्रवंशी, संरक्षक शिवाजी सूने, नागेंद्र निगम, दीनदयाल गुर्जर, उपाध्यक्ष गजेंद्र सोनी, गणेश बिहारी, सुदेश तिवारी, विजय पड़लक, सचिव शंकर साहु, नवीन सोनी, कुलदीप साहू, आकाश सिंह ठाकुर, कैलाश पाटिल, राहुल वर्मा, प्रवीण मंडल, जीत आंम्रवशी, संतोष कैथवास, भारती भूमरकर सहित संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहें कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी सहयोग और सौहार्द को बनाए रखने का संकल्प लिया।