विकास कार्यो में निरंतरता के लिए क्रांतिकारी कदम – सुधाकर पंवार
ब्यूरो रिपोर्ट
- विकास कार्यो में निरंतरता के लिए क्रांतिकारी कदम – सुधाकर पंवार
- वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों की परिचर्चा संपन्न
बैतूल । वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर महत्वपूर्ण परिचर्चा नगर पालिका परिषद बैतूल के समाभागर में नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में सम्पन्न हुई। परिचर्चा में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के रूप में देश भर में हर समय कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं जिसमे आचार संहिता प्रभावशील होती है और बहुत सारे विकास के कार्य अवरूद्ध हो जाते हैं तथा बार बार चुनावों के होने से शासकीय धन खर्च होता है जो कि आम जनता का ही पैसा होता है। विकास कार्यो की निरंतरता के लिए वन नेशन वन इलेक्शन एक क्रांतिकारी कदम है। श्री पंवार ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त और पारदर्शी बनाने के लिए हर वर्ग और हर क्षेत्र से इस विषय पर समर्थन मिल रहा है। एक साथ चुनाव होने से समय संसाधन और शक्ति की बचत होगी जो विकसित भारत के लिए अनिवार्य है। परिचर्चा में नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने कहा कि बार बार चुनाव से भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनो की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च मे भी कमी आएगी। हम इसको लेकर नगर परिषद में प्रस्ताव भी लेेगें। परिचर्चा में अभियान के जिला संयोजक अतीत पंवार ने कहा कि इस कदम से मतदाताओं की जागरूकता भी बढेगी मतदाताओ में उत्साह पैदा होगा। जिससे मतदान प्रतिशत भी बढेगा इसके लिए हमे संसद में प्रस्तुत विधेयक के पारित होने और कानूनी रूप दिए जाने के प्रयास करने है। परिचर्चा में संचालन करते हुए जिला सह संयोजक जयदीप रूनवाल ने कहा कि एक साथ चुनाव से राजनैतिक अस्थिरता कम होगी। जिससे निती निर्माण में स्थिरता भी सुनिश्चित होगी। परिचर्चा के अंत में आभार नपाउपाध्यक्ष महेश राठौर ने व्यक्त किया। विकास मिश्रा, आनंद प्रजापति, तरूण ठाकरे, कैलाश धोटे, पवन यादव, पिंटू परिहार, राजेश पानकर, चाणक्य राखडे, ममता मालवी, रेणुका यादव, वर्षा बारस्कर, आशा निरापुरे, रजनी वर्मा, कल्पना धोटे, सोमती धुर्वे, कायम कावरे, आभा श्रीवास्तव, शीला पिंटू महाले, अंजूरानी शर्मा, वरूण धोटे, नरेन्द्र हरसूले, संतोष भलावी, विजय जसूजा, राजा सूर्यवंशी सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।