अशासकीय शालाओं के संचालन, शुल्क, शारीरिक दण्ड, गणवेश, पाठ्य पुस्तक क्रय इत्यादि शिकायतों हेतु जिला स्तरीय जांच दल गठित
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी जिले के अशासकीय शालाओं के संचालन, विद्यार्थियों से लिये जाने वाले शुल्क, शारीरिक दण्ड, गणवेश, पाठ्य पुस्तक क्रय इत्यादि के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया है।
जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय जांच दल में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के उप संचालक श्री भूपेंद्र वरकड़े को घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, चिचोली, आठनेर, भीमपुर के लिए नियुक्त किया है। जिनके सहयोगी संबंधित विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड से वरिष्ठतम उमावि प्राचार्य रहेंगे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक श्री नवीन आशीष प्रहलादी को बैतूल और भैंसदेही के लिए नियुक्त किया गया है, जिनके सहयोगी संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, संबंधित विकासखंड से वरिष्ठतम उमावि प्राचार्य रहेगे। इसी प्रकार विकासखंड शिक्षा कार्यालय मुलताई के सहायक संचालक श्री सक्षम बारमाटे को आमला प्रभात पट्टन और मुलताई के लिए नियुक्त किया गया है, जिनके सहयोगी संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संबंधित विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, संबंधित विकासखंड के वरिष्ठतम उमावि प्राचार्य रहेंगे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने गठित जिला स्तरीय जांच दल को भविष्य में प्राप्त शिकायतों की जांच कर अपने स्पष्ट अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह की समय सीमा में जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए है।