scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गायत्री प्रज्ञा पीठ में श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ संचालन मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पानसे, सहायक प्रबंधक श्री रामराव सराटकर, श्री श्रीवास्तव जी, श्री लक्ष्मण यादव, वेद
सराटकर टोली सदस्यों ने किया। यज्ञ में भगवान श्री राम,सीता व श्री हनुमान जी के साथ-साथ विविध देव शक्तियों को आहुतियां समर्पित गई साथ ही गायत्री प्रज्ञापीठ में नवनिर्माणाधीन गौशाला के लिए अंशदान, समयदान करने वाले दानदाताओं के सुखमय जीवन, उत्तम स्वास्थ्य तथा मंगलमय जीवन तथा उज्जवल भविष्य के लिए महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां दी गई ।

यज्ञ में ही नवरात्र अवधि में आयोजित अखंड जप , 24000 गायत्री मंत्र का लघु अनुष्ठान करने वाले साधकों ने पूर्णाहुति समर्पित की । यज्ञ के दौरान प्रबंधक श्री पांसे तथा देवालय प्रबंधक प्रमिला पानसे ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी द्वारा युग निर्माण के शत सूत्रीय कार्यक्रम अंतर्गत व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण, बाल निर्माण, नारी जागरण, स्वावलंबन गौशाला निर्माण आदि अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यहां सारणी में भी गौशाला निर्माणाधीन है। जिसके लिए शासन व परिजनों से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है गौशाला से प्राप्त होने वाले अनेक उत्पादों का उपयोग कर इसे आदर्श रूप देने के लिए सभी समाज सेवी महानुभावों को आगे आना चाहिए। यज्ञ की समाप्ति के बाद भोजन प्रसादी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी के सदस्यों के अलावा सक्रिय कार्यकर्ता धर्म प्रेमी भाई बहिन उपस्थित थे।