सत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक
ब्यूरो रिपोर्ट
लोकसभा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चुनाव को देखते हुए, शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम एवं मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी कमलेश पटेल और बाल विकास अधिकारी संगीता धुर्वे एवं रीना अकोदिया के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र के वार्डों में पहुंच कर,लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के मैदानी संचालक निराकार सागर ने बताया कि, रंगो का महापर्व होली को देखते हुए, नगर के वार्डों एवं चौक चौराहे में पहुंचकर मतदाताओं को रंग गुलाल लगाकर सत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, एवं पूर्व में स्कूल और कॉलेज की परीक्षाओं को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वेच्छा अनुसार मेहंदी, निबंध, रंगोली, गीत,भाषण,पेंटिंग जैसे प्रतियोगिता कराकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संदेश दिया गया, एवं मानव श्रृंखला बनाकर रैली, कैंडल मार्च के माध्यम से भी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, सहायक नोडल अधिकारी रंजीत डोंगरे के माध्यम से युवा वर्ग के मतदाता एवं अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता और विभिन्न प्रकार के शरीर से विकलांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए बौद्धिक के माध्यम से समझाया जा रहा है, इसी प्रकार नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए नगर पालिका एवं बाल विकास आंगनवाड़ी के कर्मचारी के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है, इस कार्य के लिए कर्मचारी कामदेव सोनी, अनिल लिलोरे, कीर्ति नायक, बुधराम महोबे और राकेश डोंगरे को मुख्य अधिकारी के द्वारा आदेशित किया गया हैl