धाबा सेक्टर में मनाया पोषण पखवाड़ा, कुपोषण से मुक्ति दिलाने का दिया संदेश
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- धाबा सेक्टर में मनाया पोषण पखवाड़ा।
- कुपोषण से मुक्ति दिलाने का दिया संदेश।
भैंसदेही:- महिला एवं बाल विकास परियोजना भैंसदेही द्वारा शासन के निर्देशानुसार पोषण पखवाड़ा धाबा सेक्टर में मनाया गया। आंगनवाडी केन्द्र धाबा-1 में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत धाबा की सरपंच श्रीमती रामरती कंगाले,पंच श्रीमती ललिता कास्देकर व श्रीमती रमता /नितेश वाघमारे की उपस्थिति में पूजन अर्चन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से अवगत कराया गया कि पोषण पखवाड़ा उत्सव पोषण के प्रति जागरूकता एवं कुपोषण को कम करने के लिए इसे जन आंदोलन का स्वरूप देकर मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से चार थीम है। जिसके प्रथम चरण में जीवन चक्र के 1000 दिवस ,द्वितीय चरण में पोषण प्रबंधन, तृतीय चरण में कुपोषण को कम करने के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटे अनाज, अंकुरित अनाज,हरे पत्तेदार सब्जियां एवं इनका उपयोग एवं चतुर्थ चरण में पोषण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार कर इसे एक अभियान के रूप में मनाया जाना शामिल है । कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास भैंसदेही श्रीमती उषा मसीह द्वारा बताया गया कि व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन करना अन्य विभागों के सहयोग से कुपोषण को कम करना साथ ही पोषण ट्रैक्टर के लाभार्थियों के मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन की गतिविधियों को स्वस्थ जीवन शैली में अपनाने के लिए प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
गतिविधियों के आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा प्रशासन के अन्य विभागों की भी भागीदारी रही है। पोषण पखवाड़ा उत्सव में विभागीय निर्देशों के परिपालन में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा मेहनत स्वरूप परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना भैंसदेही श्रीमती उषा मसीह के मार्गदर्शन में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत नियमित कार्यक्रमों का आयोजन कर अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी स्तर पर थीम आधारित रैलियों एवं प्रभातफेरियो, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (सीएचएनडी) , समुदाय आधारित गतिविधियों, शिशु देखभाल ,शिक्षा दिवस एवं मंगल दिवस मनाए गए। इस दौरान लोगों को कुपोषण को दूर करने को लेकर विभिन्न माध्यम से जानकारी प्रदान की गई । आंगनबाड़ी केंद्र धाबा-1 में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन कर मोटे अनाज के लाभों के बारे में बताया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको, उपस्थित पर्यवेक्षक, कार्यकर्ताओं को महिलाओं को नाश्ता वितरण कर आभार व्यक्त किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह द्वारा सभी के समक्ष कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को संतुलित पौष्टिक आहार देने, गर्भवती माताओ, धात्री माताओं एवं किशोरियों को एनीमिया की रोकथाम के लिए उपचार हेतु आयरन युक्त भोजन का सेवन करने, विटामिन सी एवं फोलिक एसिड को अपनी डाइट के रूप में शामिल करने, बच्चों के शारीरिक विकास के लिए विटामिन ,मिनरल, प्रोटीन युक्त डाइट को शामिल करने की सलाह दी गई। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता सेलू द्वारा साफ सफाई करने एवं कुपोषण को दूर करने के बारे में प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती डिलेश्वरी लिल्होरे द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान पोषण ट्रैक्टर में नवीन बच्चों की प्रविष्टि कर दस दिवसीय शारीरिक माप करें तथा लगातार मॉनिटरिंग करें । समय-समय पर (एफआरएस ) एवं ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करें।