सांईखेड़ा :- होली धुलंडी के उत्सव पर ग्राम के बाजार चौक में छंद गायन का आयोजन किया गया छंद गाने वाले सभी गायकों को मठ मंदिर के पुजारी देवगिरी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया धुलंडी पर सभी ग्रामीणों ने मेघनाथ कि पुजा भी कि फागुन के अवसर पर लगे मेले का आनंद भी लिया।