गाड़ी रोककर चाबी निकालने और धमकी देने वाले नशे में धुत युवकों पर कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी। आप के राष्ट्रीय परिषद सदस्य,प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी के साथ 1 मई रात्रि कालीमाई मुख्य मार्ग पर गाड़ी रोककर चाबी निकालने और धमकी देने वाले नशे में धुत युवकों पर कार्यवाही करने थाना प्रभारी को सौंपा पार्टी नेताओं ने शिकायत आवेदन पत्र।
आप नेता अजय सोनी ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि 1 मई को वें अपने सारनी कार्यालय से CYSS जिला अध्यक्ष,प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष राकेश सिंह को उनके निजी निवास कॉलेज गेट रोड बगड़ोना पर प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ नर्मदापुरम संभागीय प्रभारी एवं आप नेता शिबू विश्वकर्मा के साथ उन्हें छोड़कर पाथाखेड़ा अपने घर वापस लौट रहे हैं तभी कालीमाई के सिद्धू ढाबा और गायत्री स्टॉप के बीच 2 युवक तेजी से मोटर साइकिल से ओवरटेक करते हुए गाड़ी लहराते हुए आ रहे थे क्योंकि रात्रि मानसून में बदलाव के कारण हवा तेज चल रही थी और कचरा सड़कों पर उड़ रहा था तो उन्होंने कार धीरे की जिस पर दोनों युवा कार के सामने आकर खड़े हो गए और बहस कर अभी बताते है।
करके कुछ लड़कों को फोन किया तत्काल 15/20 लड़के कालीमाई रेलवे पटरी के पास आकर बहस करने लगे उसमें से एक युवा जो कि अपने आपको गो रक्षा दल का सदस्य बता रहा था और उसके माथे पर लंबा सा तिलक लगा था लड़का दुबला पतला लभगभ 25/30 वर्ष का रहा होगा उसने कार की चाबी निकाली और जिसको फोन करना है करो बोला और पुलिस को फ़ोन किसने किया ये तक बोला जो कि विवाद उत्पन्न कर रहा था हमने ही चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव को फोन पर इसकी सूचना दी थी और शिबू विश्वकर्मा द्वारा थाना प्रभारी सारनी को विवादित घटना से तत्काल अवगत कराया गया था इस दौरान चाबी निकालने वाले लड़के को समझाया भी गया कि दोनों बाइक चलाने वाले लड़के नशे में है गाड़ी अंधाधुंध चला रहे थे अगर हम भी इनकी तरह तेज गाड़ी चलाते तो कोई बड़ी भी दुर्घटना घट सकती थी पर वो नशे में धुत लड़के सिर्फ अभद्र व्यवहार कर रहे थे फिर पुलिस को शिकायत हुई कि खबर सुनते ही गाड़ी की चाबी आप नेता अजय सोनी को दी और बोला का आप जाइए लेकिन इस तरह से रात्रि के समय झुंड में एकत्र होकर कार को रोककर गाड़ी की चाबी निकाल कर धमकी देना शहर में एक भयावह स्थिति और संगीन अपराध को जन्म देता हैं अगर इस दौरान कोई भी आम नागरिक अपने परिवार के साथ होता तो क्या होता ये एक बड़ा गंभीर विषय हैं इस तरह से रात्रि नशे में धुत लड़के सड़कों पर गाड़ी रोक रहें हैं और अपराध को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है कोई व्यक्ति इस दौरान वर्तमान की स्थिति में उनसे विवाद करे या पुलिस प्रशासन को फोन पर सूचना दे।
जिस तरह से ये लड़के एकत्र होकर कार के पास आए थे हमारे अपने विवेक ने बड़ी अनहोनी घटना घटित होने से रोक लिया अन्यथा विवाद में बड़ी घटना साथ घट सकती थी अजय सोनी ने कहा कि उनकी लड़ाई जनहित में निरंतर अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर होती हैं जिससे इस तरह का व्यवहार उन्हें गलत अंदेशा भी उत्पन्न कर रहा हैं।
पार्टी के उपस्थित नेताओं ने थाना सारनी में कार की चाबी निकालने वाले उक्त युवा को तलाशकर जो गो रक्षा दल का सदस्य बता रहा था झुंड में आकर चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव को रात्रि व्हाट्सअप नंबर पर घटना स्थल पर उपस्थित एक मोटर साइकिल MP28ZB8258 का नंबर भी घटना दिनांक को दिया गया इस वाहन में आए युवाओं को बुलाकर पूछताछ की जाए गो रक्षा दल का वो कौन युवा हैं जिसने कार की चाबी निकाली और जिसे फोन करना है कर लो कहां ऐसे लोगों पर कार्यवाही की मांग करते हुए ये भी कहा कि रात्रि पुलिस प्रशासन अपनी गस्त को बढ़ाए और सड़कों पर बेखौफ शराब पीकर वाहन दौड़ाने वाले और चौराहों में नशा करके झुंड में खड़े रहने वालों पर भी जनमानस,राहगीरों,व्यापारियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
शिकायत पत्र सौंपने के दौरान आप जिला कोषाध्यक्ष सपन कामला,आमला विधानसभा प्रभारी मनोहर पचौरिया,ब्लॉक अध्यक्ष सारनी रमेश भूमरकर,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सिराज खान,जिला संयुक्त सचिव प्रीतम भूमरकर,शिक्षा प्रकोष्ठ जिला सचिव सुरेश जावलकर,वरिष्ठ युवा नेता शिबू विश्वकर्मा,CYSS जिला अध्यक्ष राकेश सिंह,अजय सरनकर,संतोष मुजमुले एवं अन्य सदस्य मौजूद रहें।