घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने की मुख्यमंत्री और मंत्री से मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा

ब्यूरो रिपोर्ट
घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने की मुख्यमंत्री और मंत्री से मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा
क्षेत्र में 25 हैडपंप की मिली स्वीकृति, काठा नाला देवकुड कोटमी डेम परियोजना पर की चर्चा
बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। मुख्य रूप से काठा नाला देवकुड कोटमी डेम के निर्माण और क्षेत्र में जल आपूर्ति की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों और स्थानीय निवासियों को सिंचाई और पानी की आपूर्ति में मदद मिलेगी। इस दौरान पीएचई विभाग से विधानसभा क्षेत्र में 25 हैडपंप की स्वीकृति भी प्राप्त की गई। यह कदम क्षेत्र में पानी की उपलब्धता को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों जैसे सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को लेकर भी चर्चा की गई। विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने मुख्यमंत्री और मंत्री से इन कार्यों के लिए जरूरी धनराशि और संसाधन प्रदान करने की अपील की। विधायक श्रीमती उइके ने कहा कि ने राज्य सरकार की योजनाओं को सही तरीके से लागू कर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास जारी रहेगा। इस मुलाकात के बाद क्षेत्रवासियों को और अधिक विकास कार्यों की उम्मीद बढ़ गई है।