scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

भाजपा ने दीपक बतरा को दी भावभीनी श्रृद्वांजली

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

भाजपा ने दीपक बतरा को दी भावभीनी श्रृद्वांजली
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय विजय भवन काम्पलेक्स में लोहा सिमेंट के व्यापारी, सारनी नगर मंडल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंडल महामंत्री अनिल बतरा के छोटे भाई दीपक बतरा के असामयिक निधन पर जिला भाजपा परिवार ने शोक संवेदनाए व्यक्त की है। श्री बतरा के निधन पर जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने दुख की इस घडी में ईश्वर से दिवंगत की शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह दुखः सहन करने की कामना परमपिता परमेश्वर से करते हुए भावभींनी श्रृद्वांजलि अर्पित की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके, जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार , विधायक हेमंत खंडेलवाल, डा.योगेश पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख, गंगा उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा सहित जिले के समस्त पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता प्रमुख है। फोटो – 1