मई में अगस्त जैसा मौसम, 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, 5 जिलों में तापमान 40 डिग्री पार
मई में अगस्त जैसा मौसम, 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, 5 जिलों में तापमान 40 डिग्री पार
जानिए मध्य प्रदेश के मौसम का हाल।
मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात बना हुआ है और सौराष्ट्र से मध्य अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इन प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है।
HIGHLIGHTS
प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव भी बना हुआ है।
बारिश के चलते उमस से नागरिक बैचेन नजर आए।
बारिश का यह सिलसिला 15 मई तक जारी रहेगा।
प्रदेश में मई के महीने में अगस्त जैसा मौसम का मिजाज बना हुआ है। यानी इन दिनों में जहां भीषण गर्मी पड़नी चाहिए थी, वहां गरज-चमक के साथ रुक-रुककर वर्षा हो रही है। दरअसल अरब सागर से आ रही नमी और सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते पिछले चौबीस घंटों में गरज-चमक के साथ गुना, इंदौर, खरगोन, रतलाम, नौगांव, रीवा, सागर और सीधी में वर्षा हुई।
इससे प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव भी बना हुआ है।
पूर्वी मध्य प्रदेश के खजुराहो, नरसिंहपुर, रीवा और सतना में दिन का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश में ग्वालियर को छोड़कर कहीं भी दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रिकार्ड हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है।
मौसम विज्ञानी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का यह सिलसिला 15 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
पिछले चौबीस घंटे में कहां कितनी हुई वर्षा
शहर — वर्षा (मिमी. में)
गुना — 1.4
इंदौर — 0.4
खरगोन -25.8
रतलाम – 3.0
नौगांव – 2.2
रीवा — 0.8 सागर — 4.7
सीधी — 11. 4
चार महानगरों का तापमान शहर —
अधिकतम तापमान — न्यूनतम तापमान
भोपाल — 38.4 — 25.8
इंदौर — 36.7 — 25.4
ग्वालियर — 40.4 — 27.4
जबलपुर — 38.3 — 26.0
नोट: तापमान डिग्री सेल्सियस में