सारणी पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलने वालों पर कि गई कार्यवाही
भारती भूमरकर
सारणी पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर बड़ी कारवाही करते हुए अवैध जुआ खेल रहे कुल 08 आरोपियों कि धर पकड़ कर उनके कब्जे से 17100/- रुपये जप्त किये ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार जिले में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कि जा रही हैं इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एस डी ओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में सारणी पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुये अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध जुआ फड़ पर रेड कर कार्यवाही कि गई हैं |
अवैध जुआ खेल रहे कुल 08 आरोपियों के कब्जे से नगदी कुल 17100/- रुपये जप्त किये l
घटना स्थल – राईस मिल के पास ग्राम मरकाढाना
घटना दिनांक – 18.06.2025 के रात्रि
नाम पता आरोपी – 1. संदीप गोहे, 2.ललन गुप्ता , 3. देवकरण पहाड़े , 4 मोहसिन , 5 सुरेश , 6 विभाष मंडल , 7 बबलू टेकाम , 8. संदीप बेलवंशी निवासी सारणी
घटना का विवरण-
दिनांक 18.06.2025 के रात्रि करीबन 01.00 बजे जरिये विश्वसनीय मुखबिर ग्राम मरकाढाना में राईस मिले के पास से कुछ लोगो को अवैध रूप से ताश के पत्तो पर रूपयो से हार जीत का दाव लगा रहे है जो मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये 8 आरोपीगण को अवैध जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं नगद कुल 17,100/- रूपये जप्त कर सभी आरोपीगणों के विरूध्द धारा 13 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
थाना प्रभारी सारणी जयपाल इनवाती, उनि सुनील कुमार गौर , उनि आशीष कुमरे, आर. रविमोहन, आर. मोनू उइके, आर. जितेन्द्र मोरे ,आर. अनुराग , आर. मोहित की अहम भूमिका रही l