डीएलएड द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीयन शुरू, 26 मई तक ऑनलाइन कराए जा सकते हैं पंजीयन
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौजूदा शिक्षा सत्र में डीएलएड द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम में प्रवेश देने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम चरण में 26 मई तक ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ग्वालियर में इस पाठ्यक्रम के लिए 100 स्थान उपलब्ध हैं। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर के संस्थान में 40 स्थान गणित व विज्ञान विषय, 40 स्थान कला संकाय एवं 20 स्थान अन्य संकायों के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। इस पाठ्यक्रम में नियमानुसार महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।