वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रतिभाओं का चयन 14 एवं 15 मई को
ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल
सतना -प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024-25 में मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की वयाकिंग केनोइंग विधा हेतु प्रतिभा चयन का आयोजन 14 एवं 15 मई 2024 को प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक वयाकिंग केनोइंग सेंटर नीलम पार्क बोट क्लब जहांगीराबाद भोपाल में किया जाना है। प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि चयन कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को आवश्यक दस्तावेज में से आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल/स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति लानी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की निर्धारित आयु 12 से 18 वर्ष तथा आयु की गणना 1 जुलाई से की जायेगी। प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले बालकों की हाईट 168 से 182 सेंटीमीटर एवं वजन 58 से 72 किलोग्राम तथा बालिकाओं की हाईट 163 से 176 सेंटीमीटर एवं वजन 48 से 58 किलोग्राम तक या उससे अधिक होना चाहिए। प्रतिभागियों को यात्रा, आवास और भोजन का व्यय स्वयं वहन करना होगा। वाटर स्पोर्ट्स अकादमी से संबंधित जानकारी के लिए प्रशिक्षक श्री पीजुश कांति बरोई मोबाइल 9476027477 से संपर्क कर सकते हैं।