नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी सारणी पुलिस के हत्थे चढ़ा

भारती भूमरकर
“नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी सारणी पुलिस के हत्थे चढ़ा”*
– *पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में सारणी पुलिस की बड़ी सफलता*
बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी तथा एसडीओपी सारणी के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना सारणी पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड, नकद राशि एवं मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
*फरियादी रामसिंह पिता केदार सिंह सिकरवार उम्र 65 वर्ष निवासी शोभापुर थाना सारणी* ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र को नागपुर की गैलन इंडिया लिमिटेड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर *आरोपी राजीव सिंह पिता दिवाकर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी आदिवासी सोसायटी, थाना हुडकेश्वर, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) ने ₹2,20,000 नगद* लिए और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
फरियाद पर थाना सारणी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी राजीव सिंह खैरवानी जोड़ पर देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर जाकर गिरफ्तार किया गया।
*आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से निम्न सामग्री जप्त की गई–
आरोपी की फोटो लगी दो फर्जी वोटर आईडी कार्ड (रितेश पिता जमनादास पनिया, अतुल पिता संतोष तिवारी, निवासी इंदौर के नाम से)
आरोपी की फोटो लगी दो फर्जी रोजगार अधिकारी (म.प्र. रोजगार पोर्टल) के आइकार्ड,
तीन मोबाइल फोन तथा
₹10,000 नगद राशि।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह फर्जी आईडी बनाकर भोलेभाले लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के अपराध किए जाने की संभावना जताई गई है, जिसकी जांच की जा रही है।
दिनांक 30/10/2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध फर्जी आईडी कार्ड का उपयोग करने पर अतिरिक्त धाराओं का इजाफा किया गया तथा उसे माननीय न्यायालय बैतूल में पेश किया गया।
*सराहनीय कार्य* 
इस कार्रवाई में निरीक्षक जयपाल इनवाती थाना प्रभारी सारणी, उनि नितिन उईके, प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके, आरक्षक सुभाष मंडलोई आरक्षक मोनू उईके एवं साइबर सेल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।
 
							 
							