7 फरवरी तक अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां प्रतिबंधित

ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार जिले के सभी निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी तथा उनसे जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी 28 अक्टूबर से प्रारंभ इस विशेष अभियान में सक्रिय रहेंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं विभागीय बीएलओ /बीएलओ सुपरवाइजरों का अवकाश 7 फरवरी 2026 तक प्रतिबंधित किया है। इस अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अत्यावश्यक या अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
 
							 
							