scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विद्युत कटौती शेड्यूल जारी

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल -मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-2  के द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को 11 केव्ही टिकारी, 11 केव्ही सदर, 11 केव्ही टाऊन-1 एवं 11 केव्ही टाऊन-2 का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। प्रबंधक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रातः: 10 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही टिकारी के बच्चा जेल, प्रताप वार्ड, महावीर वार्ड, अखाड़ा चौक, जेरी चौक, गाड़ाघाट पंप, पटने आटा चक्की, नागदेव मंदिर टिकारी, इसाइ चौक, नर्स ट्रेनिंग स्कूल, कृष्णपुरा ठाकरे की चाल, मोती वार्ड, डॉ.कसेरा, गोठी कॉलोनी फांसी खदान से दादावाड़ी, डॉ.पाड़ी गौठाना नाका, शारदा नगर, वैष्णवी नगर, गंगोत्री कॉलोनी, कमानी गेट, थाना चौक, मांग मोहल्ला, दुर्गा वार्ड, गूड़ बाजार, गांधी चौक, साईं मंदिर टिकारी, ग्रीन स्टेट कॉलोनी, भुजलिया घाट आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
प्रबंधक ने बताया कि मंगलवार को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही सदर के एमपीईबी कॉलोनी, अग्निहोत्री कॉलोनी, सतपाल आश्रम, प्रताप वार्ड, सुपर किराना, सिंडीकेट बैंक, एसबीआई बैंक, गेंदा चौक, ब्रह्माकुमारी आश्रम, मानस नगर, आईटीआई, एफसीआई गोडाउन, विनायक रेसीडेंसी, द्वारू भट्टी रोड, मिल्क प्लांट, एचएमटी फैक्ट्री आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
11 केव्ही टाऊन-1 एवं टाऊन-2
इसी तरह 11 केव्ही टाऊन का मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक कोर्ट परिसर, मुल्ला पेट्रोल पंप, पुलिस पेट्रोल पंप, पुलिस कंट्रोल रूम, जिला पंचायत, ट्राईबल कार्यालय, एमपीईबी कार्यालय तथा 11 केव्ही टाऊन-2 के लिंक रोड, चंद्रशेखर वार्ड, कारगिल चौक, बारस्कर कॉलोनी, इंदिरा वार्ड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कोठी बाजार, कंपनी गार्डन, आजाद वार्ड, गर्ल्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज, तलैया मोहल्ला, अंबेडकर चौक, उमप किराना, राठी अस्पताल, ड्रीम होम्स कॉलोनी, नेहरू पार्क, बस स्टैंड, एमजी काम्पलेक्स, लल्ली चौक, सीमेंट रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में बदलाव किया जा सकता है।

GTM Kit Event Inspector: