अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, क्लिनिक सील

ब्यूरो रिपोर्ट
➡️ अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
➡️ घोड़ाडोंगरी और आमला तहसील में दो डॉक्टरों के क्लीनिक सील, दवाइयां की जप्त
➡️ बिना योग्यता और पंजीयन के इलाज का धंधा चलाने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाडे ने बताया कि घोड़ाडोंगरी और आमला तहसील में दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापा मारकर उन्हें सील किए जाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन और उपचार उपकरण को जप्त किया गया है।

➡️ टीम में शामिल डीएचओ डॉ. राजेश परिहार, बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे एवं डीसीएम श्री कमलेश मसीह ने शनिवार को आमला तहसील के ग्राम जम्बाड़ा स्थित झोलाछाप डॉ. धनराज चंदेल के क्लीनिक पर छापा मारा। उक्त डॉक्टर द्वारा बिना किसी डिग्री के अवैध क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। टीम ने दवाइयों को जप्त किया तथा क्लीनिक को सील कर दिया। टीम द्वारा यह कार्रवाई बिना वैध अनुमति के चिकित्सा संचालन की शिकायतों के आधार पर की गई

➡️ इसी प्रकार सीएमएचओ डॉ. हुरमाडे के निर्देश पर गठित जांच दल में शामिल अर्बन नोडल अधिकारी बैतूल डॉ.रत्नेश खाड़े, सीबीएमओ शाहपुर, ड्रग इंस्पेक्टर संजीव जादोन, एपीएम श्री प्रकाश माकोडे के द्वारा घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम चिखलपाटी में घर पर संचालित एलोपैथिक क्लिनिक का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रघुनाथ फौजदार घर पर ही मरीज का उपचार करते हुए पाए गए। मौके पर एलोपैथिक दवाइयां, बायोमेडिकल वेस्ट, खुले इंजेक्शन वायल, सील्ड सिरप, टैबलेट्स, स्टेथोस्कोप, नेबुलाइजर, बीपी मशीन सहित कई उपचार उपकरण प्लास्टिक बॉक्स में रखे मिले। दल द्वारा जब उनसे एलोपैथिक उपचार की योग्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो उन्होंने कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद दल ने पंचनामा तैयार कर औषधियां और मेडिकल वेस्ट जब्त कर सील किया।