क्रमिक भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन, 7 दिनों के लिए और बढ़ाया अनशन

योगेश अतुलकर
- क्रमिक भूख हड़ताल का तीसरा दिन भी जारी
- जनता की मांग पर क्रमिक अनशन 7 दिन के लिए और बढ़ाया ग
सारणी – नगर पालिका सरनी के अंतर्गत जल आवर्धन योजना के तहत आम जनता से₹4000 वसूली का फरमान जारी होते ही आम जनता में भारी गुस्सा नगर पालिका के प्रति देखने को मिला कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस पार्षद आम जनता की आवाज बनकर नगर पालिका कार्यालय के सामने एक दिसंबर से क्रमिक अनशन पर बैठकर नल कनेक्शन के नाम पर वसूली का विरोध करते रहे।

नगर पालिका प्रशासन एवं कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस संबंध में आंदोलनकारीयो से बात करने नहीं आया । बुधवार को दूसरे दिन वरिष्ठ कांग्रेस की पार्षद मोहम्मद ताहिर अंसारी युवा कांग्रेस के नेता सतीश बामने कांग्रेस नेता शमी भूरा औरआम जनता गोविंद शेषकर ,क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।

इसके पूर्व महिला कांग्रेसी पार्षद अनितबेलवंसी,चंद्रासनेकर,संगीता डहरिया,वर्षा पवार,कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्की सिंह एवं पार्षद महेंद्र भारती, पंचू खान ने बताया कि आंदोलन स्थल पर जनता लगातार पहुंच रही है ,और आम जनता के भारी दबाव के कारण इस आंदोलन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया गया है ,जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है, और 4थे दिन से क्षेत्र की सभी 36 वार्डों की महिलाएं क्रमिक अनशन कर विरोध प्रदर्शन करेगी, और मांग करेगी की नपा प्रशासन ₹4000 रुपए शीघ्र माफ करें। बेहद गांधी वाली शांतिपूर्ण तरीके से नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका प्रशासन जो कुंभकरण की निद्रा में सोया हुआ है उसे जगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिर भी वह नहीं जागे तो आगामी समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी महिलाओं ने दिया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नेहरु नेहरु सिंह राजपूत ,राम रतन यादव ,प्रदीप नागले ,सीएस वर्मा ,शांतिपाल पूर्व पार्षद,माया वर्मा, रेखा भलावी पार्षद ,नथुनिया बाई ,मेनका बाई ,मैंना, रेहाना, सुमन यादव, यादव सुनीता शीतल सिंह उषा जाटव प्रेमवती महोबे, लीला रेखा ठाकुर , बेलवंशी श्री एस के उपरीत पिंटू अंसारी, नितिन राजपूत प्रवीण पाल ,राहुल पाटिल, विट्ठल भाई ,रामाश्रय वर्मा ,रोहन रघुवंशी, तरुण पाल ,गौतम नागले, गिरीश पांडे ,सनोज देशमुख , सुनील भलावी ,सहितसैकड़ों लोग अपने वार्डों से निकलकर इस आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दे रहे हैं।
