वकील से अभद्रता पुलिस को मंहगी पड़ी,थाना प्रभारी निलंबित,कोर्ट ने लगाई फटकार

ब्यूरो रिपोर्ट
जोधपुर में वकील से अभद्रता पुलिस को मंहगी पड़ी और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। घटना कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने की है। जहाँ एक दुष्कर्म पीड़िता के बयान लिए जा रहे थे। जब एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ और एक महिला एडवोकेट पुलिस थाने पहुंचे, तो देखा की पुलिस थाने में एक पुलिसकर्मी बिना वर्दी में बयान ले रहा था।
इस पर एडवोकेट ने आपत्ति जताई और पुलिसकर्मी की वर्दी को लेकर सवाल किया। इस बीच थाना प्रभारी हमीर सिंह से वकील की तीखी बहस शुरू हो गई। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। आक्रोशित हुए थाना प्रभारी ने एडवोकेट भरत सिंह राठौड को बंद करने की धमकी देकर धक्का मारकर ले जाते नजर आए। और महिला वकील से भी बत्तमीजी की। महिला वकील के विरोध करने पर थाना प्रभारी कहते हैं कि लीगल-वीगल सब यहीं रह जाएगा। इसको 151 में बंद करो, शांतिभंग कर रहा है। दुर्व्यवहार क्या होता है अब बताऊंगा, बाहर निकालो इनको। बता दे की इस पूरी घटना का अन्य वकील साथी के द्वारा वीडियो बना लिया गया था जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
वही घटना के विरोध में वकीलों ने आंदोलन शुरू कर दिया है और 2 दिसंबर को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। घटना को न्यायालय ने त्वरित संज्ञान लिया और पुलिस कमिश्नर सहित पुलिस स्टाफ को तलब किया। और फटकार लगते हुए पुलिस कमिश्नर को तत्काल कारवाही के निर्देश दिए।
मामले का बवाल बढ़ने पर जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने स्पष्टीकरण जारी किया कि इस मामले में किसी भी वकील को गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही इस मामले की जांच एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पश्चिम को सौंपी गई है।