
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिले के पुलिस ग्राउंड में 23 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य अतिथि के आगमन व्यवस्था, मंच निर्माण, विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी, लोगों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, एसडीएम श्री अभिजीत सिंह, एसडीओपी श्री सुनील लाटा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें।





