
ब्यूरो रिपोर्ट
- एकलव्य आदिवासी हॉस्टलों में लापरवाही: NSUI की कड़ी चेतावनी
- एनएसयूआई राष्ट्रिय प्रवक्ता विराज यादव ने NEST चेयरमैन व जनजातीय प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
जबलपुर – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने एकलव्य आदिवासी छात्रावासों में लगातार हो रही घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई है। दिनांक 29/12/2025 को जाबलपुर में छात्रों के साथ घटी दुखद घटना के बाद अब हरदा में भी समान लापरवाही जारी है। जाबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर यादव ने NEST के चेयरमैन एवं जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। जबलपुर के बाद कुछ दिन पूर्व ऐसी ही घटना हरदा में भी हुई।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने बताया कि ये आदिवासी छात्रों के साथ ये बर्ताव और सरकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार आदिवासी छात्रावासों में ऐसी चीजों सामने आती है कही हरदा, कही जबलपुर, शहडोल, अनूपपुर, मंडला आदि
एनएसयूआई ने पत्र में प्रमुख मांगे की:
* जाबलपुर-हरदा घटनाओं की तत्काल जाँच एवं दोषियों पर कार्रवाई।
* मध्य प्रदेश के सभी एकलव्य हॉस्टलों के प्राचार्यों/प्रभारियों की सूची (योग्यता सहित) प्रदान करना।
* हर हॉस्टल का मासिक निरीक्षण करने वाली स्थायी समिति का गठन।
* प्रत्येक हॉस्टल के साथ फूड सेफ्टी अधिकारी की व्यवस्था।
यादव ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार मंत्री विजय शाह के नगर आगमन पर उनसे भी मुलाकात कर मांगें रखेंगे। यदि कार्रवाई न हुई तो NSUI प्रदेशभर में आंदोलन तेज करेगी।