scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Khajuraho

खजुराहो लोकसभा सीट – इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण का नामांकन निरस्त

Scn News India

mira

ब्यूरो रिपोर्ट

हॉट सीट कहे जाने वाली खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण का नामांकन निरस्त हो गया है। आवेदन में एक जगह हस्ताक्षर न होने एवं पुरानी सर्टिफाइट वोटर आईडी लगाने की वजह से उनका नामांकन निरस्त किया गया है। पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन निरस्त किया। खजुराहो सीट से मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा सिटींग सांसद और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी है। नामांकन रद्द होने के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं।

इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि “खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी।”