
ब्यूरो रिपोर्ट
जबलपुर-बरेला मार्ग पर एक दिन पूर्व सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रील की रंगाई कर रहीं 14 श्रमिक महिलाये तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई । महिला श्रमिकों के साथ हुए दर्दनाक हादसे में 6 महिलाओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो घायल महिलओं की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार जबलपुर-मंडला रोड स्थित सिग्मा सिटी के सामने सड़क किनारे लगी लोहे की ग्रील में मजदूर वर्ग पेंट करने का कार्य कर रहे थे। महिला मजदूरों का समूह दोपहर लगभग डेढ़ बजे सड़क किनारे बैठकर भोजन कर रहा था। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार के चालक ने मजदूरों के समूह को रौंदते हुए जबलपुर की ओर भाग गया।