scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नियम विरुद्ध भुमिगत कामगारों को सरफेश में नियुक्त कर रहा तवा 2 प्रबंधन:: संयुक्त मोर्चा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी:- एटक, एचएमएस एवं इंटक संगठनों द्वारा संयुक्त मोर्चा बनाकर तवा 2 प्रबंधन की नियम विरुद्ध कार्य प्रणाली पर लामबंद होकर प्रबंधन को मांग पत्र सौप कर हल्ला बोल दिया है। तवा 2 खान परिसर में गेट मीटिंग कर तवा 2 प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठाकर कामगारों को संयुक्त मोर्चा अवगत करा रहा है।

संयुक्त मोर्चा के मांग पत्र अनुसार वर्ष 2023 -24 के मेंन पावर बजट में चयनित आदेश पत्र में हो रही अनियमिताओं को सुधार किया जाएं, अपराधिक छवि के कामगार को सरफेस चयन किया गया है उसे तत्काल निरस्त किया जाए जो नियम विरुद्ध है, प्रबंधन माइंस के कामगारों को अधिकारियों के घर कार्य लिया जाता है उस पर रोक लगाया जाए, रोड सेल के ट्रकों से माइनस परिसर में कोयला छटनी रोकी जाए, तानसी खान से आए कर्मचारीयो का सर्विस फाइल तत्काल बुलाया जाए, ठेकेदार कामगारों से असुरक्षित बारूद वाहक का कार्य लिया जा रहा है जिसे रोका जाए, डिंपलेरिंग में डी.जी.एम.एस. गाइडलाइन के अनुसार उसका पालन नहीं हो रहा है इसकी जांच की जाए, आवास आवंटन की बैठक समय-समय पर ली जाए पेंडिंग मामलों को पूरा किया जाए, तवा 2 की बंद बसों को चालू किया जाए सहित गंभीर मुद्दे प्रबंधन के सामने संयुक्त मोर्चा ने रखा है।

 

GTM Kit Event Inspector: