गायत्री महामंत्र का 24000 लघु अनुष्ठान तथा ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान का संकल्प
ब्यूरो रिपोर्ट
गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष से प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गायत्री महामंत्र का 24000 लघु अनुष्ठान का तथा ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान का संकल्प के अनुसार प्रज्ञापीठ में दिनभर अखंड जाप का कार्यक्रम चला नवमी के दिन राम मंदिर की प्रबुद्ध जनों की प्रातः प्रभात फेरी गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी पहुंचे जहां पर अतिथि देवो भव के अंतर्गत समस्त नगर वासियों का गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में स्वागत अभिनंदन तथा स्वल्पाहार एवं प्रज्ञा पेय की व्यवस्था की गई प्रज्ञा चाय बल वर्धन बुद्धि वर्धक स्वास्थ्यवर्धक है जो ब्राह्मी शंखपुष्पी आज्ञाघास तुलसी लाल चंदन अर्जुन आदि दिव्य वनऔषधीय से बनी है
जो हर तरह से फायदेमंद है आज नवमी के उपलक्ष में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ का संचालन मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी गुलाबराव पानसे ट्रस्टी श्री प्रशांत पान से ट्रस्टी कुमारी कांति गुलबासे श्रीमती प्रमिला उघडे एवं गुलबासे बाबूजी द्वारा ढोलक वाद्य यंत्र बजाया इस अवसर पर भोजन व्यवस्था श्रीमती प्रमिला पानसे श्री संतोष बर्डे श्रीमती गीता मालवी ट्रस्टी मीरा गावंडे श्री रामकिशोर मालवी जी ने की इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्रीमान वीके कैथवार मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजन कर यज्ञ भगवान को आहुतियां समर्पित की इस अवसर पर मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा समस्त नगर वासियों के लिए विशेष आहुतियां तथा भगवान श्री राम जी मां सीता हनुमान जी महाराज को भी विशेष आहुतियां समर्पित की इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित थे यज्ञ अनुष्ठान की पूर्णाहुति के पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी की ग्रहण की तथा परम पूज्य गुरुदेव के साहित्य को अमृत बढ़कर नगर वासियों को साहित्य पढाने का संकल्प कार्यकर्ता भाई बहनों ने लिया।