scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गायत्री महामंत्र का 24000 लघु अनुष्ठान तथा ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान का संकल्प

Scn News India

gayatri

ब्यूरो रिपोर्ट 

 गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष से प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गायत्री महामंत्र का 24000 लघु अनुष्ठान का तथा ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान का संकल्प के अनुसार प्रज्ञापीठ में दिनभर अखंड जाप का कार्यक्रम चला नवमी के दिन राम मंदिर की प्रबुद्ध जनों की प्रातः प्रभात फेरी गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी पहुंचे जहां पर अतिथि देवो भव के अंतर्गत समस्त नगर वासियों का गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में स्वागत अभिनंदन तथा स्वल्पाहार एवं प्रज्ञा पेय की व्यवस्था की गई प्रज्ञा चाय बल वर्धन बुद्धि वर्धक स्वास्थ्यवर्धक है जो ब्राह्मी शंखपुष्पी आज्ञाघास तुलसी लाल चंदन अर्जुन आदि दिव्य वनऔषधीय से बनी है

WhatsApp Image 2024 04 17 at 19.34.04

जो हर तरह से फायदेमंद है आज नवमी के उपलक्ष में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ का संचालन मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी गुलाबराव पानसे ट्रस्टी श्री प्रशांत पान से ट्रस्टी कुमारी कांति गुलबासे श्रीमती प्रमिला उघडे एवं गुलबासे बाबूजी द्वारा ढोलक वाद्य यंत्र बजाया इस अवसर पर भोजन व्यवस्था श्रीमती प्रमिला पानसे श्री संतोष बर्डे श्रीमती गीता मालवी ट्रस्टी मीरा गावंडे श्री रामकिशोर मालवी जी ने की इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्रीमान वीके कैथवार मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजन कर यज्ञ भगवान को आहुतियां समर्पित की इस अवसर पर मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा समस्त नगर वासियों के लिए विशेष आहुतियां तथा भगवान श्री राम जी मां सीता हनुमान जी महाराज को भी विशेष आहुतियां समर्पित की इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित थे यज्ञ अनुष्ठान की पूर्णाहुति के पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी की ग्रहण की तथा परम पूज्य गुरुदेव के साहित्य को अमृत बढ़कर नगर वासियों को साहित्य पढाने का संकल्प कार्यकर्ता भाई बहनों ने लिया।