scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज प्रेस काँन्फ्रेंस

Scn News India

anupam 2

ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज प्रेस काँन्फ्रेंस में लोकसभा निर्वाचन 2024 संबंधित जानकारी दी

लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में प्रदेश के 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र-11 सीधी, क्र-12 शहडोल (अजजा), क्र-13 जबलपुर, क्र-14- मंडला (अजजा), क्र-15 बालाघाट एवं क्र-16 छिन्दवाड़ा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। केवल बालाघाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों क्र-108 बैहर (अजजा), क्र-109 लांजी एवं क्र-110 परसवाड़ा में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान कराने के लिये सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गये हैं।

मतदान दिवस को रहेगा अवकाश

मतदाताओं की सुविधा के लिये उपरोक्त 6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान दिवस (19 अप्रैल) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।

वोटर टर्न-आउट एप एवं सीईओ एमपी की वेबसाईट से नागरिक ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in पर मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से नागरिक हर दो घंटे में दर्ज हुए मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ले सकेंगे। वोटर-टर्न आउट एप नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

GTM Kit Event Inspector: