scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

बैतूल जिले में लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला अधिवक्ता संघ की बैठक आयोजित

Scn News India

भारती भूमरकर 

बैतूल, 
आगामी 13 दिसंबर को जिलेभर में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ की बैठक न्यायालय परिसर स्थित संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र धुपलियाल ने की। बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा सहित अन्य न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री धुपलियाल ने कहा कि वर्ष की अंतिम लोक अदालत होने के कारण अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब कोर्ट में लंबित प्रकरणों में राजीनामा प्रक्रिया और सरल कर दी गई है, जिससे पक्षकारों को बार-बार आवेदन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

उन्होंने जानकारी दी कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावों सहित बिजली तथा अन्य कई प्रकरणों का सुलह के माध्यम से निपटारा किया जाएगा। इसके लिए नियमित अंतराल पर प्री-सिटिंग बैठकें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं से आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों में राजीनामा कराने हेतु सहयोग का आग्रह किया।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा ने भी अधिवक्ताओं से पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करने की अपील की।

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ ऑनलाइन प्री-सिटिंग बैठक

लोक अदालत की तैयारियों के तहत जिला न्यायालय सीसीसी कक्ष में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े मोटर दुर्घटना दावों हेतु ऑनलाइन प्री-सिटिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों और बीमा कंपनी के अधिकारियों ने लंबित प्रकरणों के त्वरित निपटारे हेतु रणनीति बनाई।

बैठक में पैनल अधिवक्ता श्री ए.के. पांडे, श्री निलेश चौरसिया, श्री प्रज्वल खंडेलवाल, श्री विनोद टेकाम एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। बीमा कंपनी द्वारा बताया गया कि आगामी लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 100 से अधिक प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।