इन जिलों में रेड अलर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल : अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आने लगी है। इससे प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छा गए हैं। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना भी बन गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक भोपाल, जबलपुर संभाग के जिलों और नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, बैतूल, सीहोर में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।