scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सड़क हादसे में दिवंगत हुए ग्रामीणों को बैतूल विधायक नें दी श्रद्धांजली

Scn News India

h3mant

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • सड़क हादसे में दिवंगत हुए ग्रामीणों को बैतूल विधायक नें दी श्रद्धांजली
  • परिजनों से मिलकर दी सांत्वना,मदद का भरोसा दिलाया

बैतूल। दनोरा फोरलेन पर सड़क हादसे में दिवंगत हुए ग्रामीणों को श्रद्धांजली देनें बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल शनिवार सुबह दनोरा ग्राम स्थित उनके निवास पर पहुचें। बैतूल विधायक नें सड़क हादसे मेें दिवंगत हुुए स्व. शिवप्रसाद सरले पिता स्व.नत्थू जी सरले,स्व.बाबाराव पिता सम्पतराव सोनारे एवं स्व.पंकज पिता रामप्रसाद मासतकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। हादसे में घायल हुए ग्रामीणों से भी बैतूल विधायक नें मुलाकात कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली। बैतूल विधायक के साथ विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर एवं बडोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गुरूवार देर रात दोनारा ग्राम में फोरलेन पर दुर्घटना ग्रस्त पिकअप वाहन में दबे युवकों को बचानें के लिए ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचेें थे। ग्रामीणों द्वारा पिकअप में दबनें से घायल हुए युवकों को निकालकर जिला आस्पताल भेजा था। इसी दौरान तेज रफ्तार टवेरा नें फोरलेन पर गामीणों को कुचल दिया। हादसे में दनोरा निवासी शिवप्रसाद ,बाबाराव,एवं पंकज की मौत हो गई एवं आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये।
      फोरलेन के डेंजर स्पाट खत्म करवायेगें
सड़क हादसे में दिवंगतों को श्रद्धांजली देनें दनोरा पहुचें बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें परिजनों एवं ग्रामीणों को बताया कि उन्होंने हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव को दी थी। मुख्यमंत्री नें भी हादसे में दिवंगत हुए ग्रामीणों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। हादसे की जानकारी मिलते ही सांसद डी.डी.उइके कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी मुकेश खण्डेलवाल एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारियों नें दनोरा पहुचकर दिवंगतों को श्रद्धांजली अर्पित कर शोक संतृप्त परिजनों को ढ़ाढस बधाया था एवं जिला आस्पताल में भर्ती घायलों के स्वास्थ की जानकारी ली। बैतूल विधायक नें ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद एन एचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर फोरलेन के डेंजर स्पाट चिन्हित करवाकर उन्हें खत्म करवायेगें। इस संबध में उन्होनें मुख्यमंत्री ,सांसद एवं कलेक्टर से भी चर्चा की है।