scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Vidisha

कलेक्टर ने मतदान हेतु आमंत्रण पत्रिका व पीले चावलो से न्यौता दिया

Scn News India

vidisha

ब्यूरो रिपोर्ट 

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के सभी मतदाता संबंधित मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदान तिथि सात मई को मतदान करें इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा विशेष पहल की जा रही है। जिसके तहत जिले के सभी मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश देने के लिए डोर-टू-डोर सम्पर्क किया जा रहा है वहीं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष आयोजन कर संदेशो का सम्प्रेषण किया जा रहा है।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने रविवार की प्रातःकालीन विदिशा शहर का मुख्य माधव उद्यान में मार्निंग वाॅक करने वालो के बीच पहुंचकर उन सबको मतदान करने का न्यौता गुलाब की फूल, आमंत्रण पत्रिका, पीले चावल देकर मतदान करने का न्यौता दिया है।

                माधव उद्यान में भ्रमण कर रहें जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्रािधकरण के सचिव श्री मसूद अहमद खाॅन ने मतदाता जागरूकता के इस कार्य में शामिल होकर प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदाय किया है।   

योगाभ्यास साथियों से संवादीय अपील

                 कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने रविवार की प्रातः काल माधव उद्यान में पहुंचकर मॉर्निंग वॉक करने वालों के साथ-सा गार्डन में योगा अभ्यास करने वाले साथियों के बीच पहुंचकर उन्हें अपना  परिचय दिए बिना मतदान करने हेतु पीले चावल और आमंत्रण पत्रिका भेंट करने लगे और उन सबसे आहवान किया  की 7 मई  को आप   मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान जरूर करें इसी बीच योगाभ्यास साथियों को जब पता चला कि कलेक्टर स्वयं उन्हें अपने हाथों से मतदान करने का न्योता दे रहे हैं वह अपने आप अभिभूत हुए और सभी ने एक मत से कहा कि आप निश्चिंत रहें मैं और मेरा परिवार सभी मतदान करेंगे इस बीच कुछ साथियों ने अपने साथ फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया जिसे कलेक्टर श्री वैद्य ने सहज स्वीकार करते हुए फोटो ही नहीं खिंचवाई बल्कि  उनके साथ सेल्फी भी ली है।

खिलाड़ियों से संवाद और उनके हुनरों की प्रशंसा

                जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मसूद अहमद खान कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर के साथ साथ स्वीप पार्टनर्स ने आज रविवार को माधव उद्यान में पहुंचकर मतदाता जागरूकता के संदेशों का संप्रेषण कर सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि  मतदान तिथि 7 मई  को मतदान जरूर करने पहुंचें,

                मॉर्निंग वॉक कर रहे नागरिकों को पीले चावल व निमंत्रण पत्रिका भेंट करते हुए आगे बढ़ रहे थे इसी दौरान माधव उद्यान में मलखम आधारित गतिविधियों पर कसरत करने वाले खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर कर उन सब को निर्वाचन आयोग की मंशा सभी मतदाता मतदान जरूर करें से अवगत कराया है।  इस दौरान व्हालीबाल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के साथ-साथ मुगदर,  लाठी घुमाने का प्रदर्शन देख सभी ने उनका हौसला अफजाई करते हुए , मुगदर व लाठी घुमाने की जिज्ञासा विधा को जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव श्री मसूद अहमद खान कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य अपने आप को  लघु प्रदर्शनी करने से रोक नहीं पाए।

नव मतदाता को मतदान तिथि का इंतजार

                कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने जब माधव उद्यान में मार्निंग वाक कर रहे नागरिकों को मतदान का न्यौता दे रहे थे इसी दौरान 18 वर्षीय नव मतदाता दीपा अहिरवार से संवाद किया तो उन्हें मतदान करने की आमंत्रण पत्रिका भंेटकर मतदान करने की बात कहीं ही थी तभी तपाक से दीपा ने कहा कि ये मेरे लिए पहला अवसर है इसे मैं जाने नहीं दूंगी, सात मई का मै इंतजार कर रही हूं। ताकि अमिट बांई तर्जनी में अमिट स्याही लगने के बाद अपने सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया के एकाउंट पर अपलोड कर सबको संदेश दे सकूं कि मैं भी मतदाता हो गई हूॅ। 

शपथ का वाचन

                जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव श्री मसूद अहमद खान मतदाता जागरूकता पर आधारित शपथ का माधव उद्यान में वाचन किया। जिसे कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों व स्वीप पार्टनर्स एवं मॉर्निंग वॉक करने वालो नागरिकों ने शामिल होकर शपथ को दोहराने में सहभागिता निभाई है।

मतदाता जागरूकता संदेशों के संप्रेषणों से गुंजायमान हुई सब्जी मंडी

कलेक्टर ने मतदान करने का न्योता दिया

                विदिशा शहर में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में को कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। नगर का हरेक मतदाताओं सात मई को मतदान केंद्र पर पहुंच कर सबसे पहले मतदान करे फिर दुजे काम करें।

                जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव श्री मसूद अहमद खान, कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने स्वयं सब्जी मंडी में पहुंचकर न्योता देने के कार्यों को संपादित किया। इस कार्य में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर तथा स्वीप पार्टनर्स ने  सहभागिता निभाई है।

                रविवार की प्रातःसब्जी मंडी में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को अपने बीचों पाकर व्यापारियों की जिज्ञासाएंओं का समाधान मतदान करने की अपील और निमंत्रण पत्रिका पाकर हुआ है।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने सब्जी मंडी के अध्यक्ष सूरज किरार,  आलू प्याज के थोक व्यापारी श्री आमिर भाई के फलों के थोक व्यापारी नूर भाई और श्री घनश्याम के अलावा श्री हाजी सहित अन्य थोक व चिल्हर व्यवसायों से व्यक्तिगत संपर्क कर मतदान के संबंध में संवाद किया और सब्जी मंडी में व्यवसाय करने वाले छोटे-बड़े व्यापारी मतदान जरूर करें और कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे का विशेष ध्यान रखने व उन्हें आवश्यकता के अनुसार मतदान के लिए अवकाश देने पर चर्चा कर मतदान करने का आह्वान किया है ताकि विदिशा शहर मतदान के प्रतिशत मामलों में पीछे ना रहे