scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कोल खनन के कार्य में लगे कामगार गैर कामगारों की सुरक्षा अनिवार्य –सीएमडी जेपी द्विवेदी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • कोल खनन के कार्य में लगे कामगार गैर कामगारों की सुरक्षा अनिवार्य –सीएमडी जेपी द्विवेदी
  • कोल कामगारों की समस्याओं से अवगत कराते स्थानीय नेता।
  • ग्राम बाचा की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में बना सकती वेकोलि रिसोर्ट

सारनी।। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा की भूमिगत खदानों में कार्यरत कामगारों व गैर कामगारों की मूलभूत सुविधाओं व नयी कोयला खदान को लेकर गुरुवार को स्थानीय नेता जगन्नाथ डहरिया सहित सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकारों ने वेकोलि सीएमडी जेपी द्विवेदी से मुलाकात की।
गौरतलब है की विगत माह क्षेत्र में सुरक्षा सप्ताह को लेकर वेकोलि स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम होना था, लेकिन 3 कामगारों की छतरपुर खान में दुर्घटना के कारण हुई मौत से यह कार्यक्रम स्थगित किया गया।सुरक्षा पखवाड़े को लेकर वेकोलि पाथाखेड़ा में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही थी, जिसके कारण कामगारों व गैर कामगारों सहित ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों में एक उत्साह व उमंग देखी जा रही थी, लेकिन तीन साथियों की भूमिगत खदान के अंदर छत गिरने के कारण हुई मौत से कार्यक्रम स्थगित हुआ तो वहीं क्षेत्र में कोल खनन के कार्यों में लगे कामगार व गैर कामगारों को सुरक्षा के पहलुओं से वंचित भी होना पड़ा। गुरूवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार साथीयो सहित भाजपा नेता जगन्नाथ डहरिया, ने वेकोलि सीएमडी जेपी द्विवेदी से मुलाक़ात की व क्षेत्र में सुरक्षा,सरकार की योजनाओ व,स्थानीय युवाओं को रोजगार, स्वच्छता, आस-पास के ग्रामीण अंचलों में ग्राम बाचा की तर्ज पर रिसोर्ट के माध्यम से चहुंमुखी विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की।

कोल खनन के कार्य में लगे कामगार गैर कामगारों की सुरक्षा व जागरूकता अनिवार्य।

क्षेत्र में वेकोलि संस्थान के जगह-जगह स्थित कार्यालयों पर हो रहें असामाजिक तत्वों से हमले पर चर्चा करते हुए श्री जेपी द्विवेदी ने बताया की वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है, उन्होंने बताया की शीघ्र ही- बीएसएफ की बटालियन पाथाखेड़ा क्षेत्र में आने वाली है, जिसके उपरांत कामगार व गैर कामगारो का असुरक्षित महसूस होना लगभग बंद हो जाएगा।श्री द्विवेदी ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए अवगत कराया कि दुर्घटनाएं किसी भी संस्थान व क्षेत्रवासियों के लिए ठीक नहीं होती लेकिन भारत सरकार ने सभी कामगारों व गैर कामगारों को बैंक मे कार्पोरेट खाता खुलवाने का आग्रह करते हुए कहा की,कोल कामगारों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होने पर 1 करोड़ की राशि देकर एक तरह से उस परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी समझ कर उसके दु:ख का सहभागी बनने का प्रयास करती है।उसी प्रकार गैर कामगारों को भी यह खाता होने पर खाताधारक के परिजनों को 40 लाख का सहयोग करने की सार्थक पहल भी की है।श्री द्विवेदी ने सभी जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों व जागरूकता का परिचय देने वालों ट्रेंड यूनियनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि क्षेत्र में जन-जागरण अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और सभी का कार्पोरेट खाता बैंक में खुलवाए।

पैसे की कोई कमी नहीं कोल खनन में क्षेत्र में सब मिलकर करें नाम रोशन।

वेकोलि सीएमडी ने क्षेत्र वासियों को अवगत कराया कोल इंडिया के पास पैसै की कोई कमी नही कोल इंडिया अधिक से अधिक खदानें खोलकर स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन – संसाधन उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास में लगी है। उन्होंने तवा-3 खदान के शुरुआती दौर में ही किसी कारणवश रोड़ा उत्पन्न करने वाले सभी लोगों कों अवगत कराया की क्षेत्र के विकास के लिए कुछ बातों में समझौता करने का आग्रह भी किया है, क्योंकि विवाद कि स्थिति में शासन की योजनाओं को थोड़ा-सा सहयोग न प्रदान करने पर समय सीमा पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पता है।अगर सभी लोग मिलकर केवल क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता समझकर कार्य करेंगे तो शासन शीघ्र कोल खनन के क्षेत्र मैं नयी खदानें खोलकर लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए साधन संसाधन उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास करेगा ,साथ ही उन्होंने छोटे-छोटे कामों को लेकर क्षेत्रवासियों को प्राथमिकता देने  की बात भी कही