कलेक्टर ने मतदान हेतु आमंत्रण पत्रिका व पीले चावलो से दिया न्यौता
भारती भूमरकर की रिपोर्ट
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के सभी मतदाता संबंधित मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदान तिथि सात मई को मतदान करें इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा विशेष पहल की जा रही है। जिसके तहत जिले के सभी मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश देने के लिए डोर-टू-डोर सम्पर्क किया जा रहा है वहीं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष आयोजन कर संदेशो का सम्प्रेषण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आमंत्रण पत्रिका, पीले चावल देकर मतदान करने का न्यौता दिया है। जिनके सन्देश पत्र को सारनी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के मार्गदर्शन में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी द्वारा डोर-टू-डोर जा कर मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने और सारनी नगर पालिका क्षेत्र को शत प्रतिशत मतदान करा कर जिले में नम्बर वन बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।