आरोपी का सुराग देने हेतु 20 हजार रूपए का पुरूस्कार
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मंडला थाना महिला के अपराध क्रं. 21/2023 के प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र परस्ते पिता रमेश परस्ते उम्र 23 वर्ष निवासी घुटास थाना बिछिया की पतासाजी एवं गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा 10 हजार रूपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। अतः प्रकरण की प्रकृति एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज, बालाघाट द्वारा घोषणा की गई है कि जो कोई व्यक्ति या पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उक्त प्रकरण की अपहृता एवं आरोपी का कोई सुराग देगा या गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके उसे 20 हजार रूपये नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। यदि वह चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज बालाघाट का होगा।