scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Mandla

आरोपी का सुराग देने हेतु 20 हजार रूपए का पुरूस्कार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला मंडला थाना महिला के अपराध क्रं. 21/2023 के प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र परस्ते पिता रमेश परस्ते उम्र 23 वर्ष निवासी घुटास थाना बिछिया की पतासाजी एवं गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा 10 हजार रूपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। अतः प्रकरण की प्रकृति एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंजबालाघाट द्वारा घोषणा की गई है कि जो कोई व्यक्ति या पुलिस अधिकारीकर्मचारी उक्त प्रकरण की अपहृता एवं आरोपी का कोई सुराग देगा या गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगाजिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके उसे 20 हजार रूपये नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। यदि वह चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज बालाघाट का होगा।