युवा भव्य भारत की असली ताकत – बबला शुक्ला जिले की 554 पंचायतो व 168 वार्डो में भाजयुमो का नवमतदाता सम्मेलन संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले की 554 पंचायतों एवं 168 वार्डो में युवा सम्मेलन संपन्न हुए। आमला विधानसभा के सारनी नगर मंडल में आयोजित युवा नवमतदाता सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा की युवा इस देश की ताकत है जो हर असम्भव कार्य को भी सम्भव करने की क्षमता रखता है। अपने एक वोट की ताकत क्या होती है आपको समझना है भव्य भारत के निर्माण में असली ताकत युवाओ को लगानी है। देष की दषा और दिषा तय करने वाले इस चुनाव में युवा मोर्चा की महत्ती भूमिका है। श्री शुक्ला ने कहा कि जनता के एक – एक वोट से हमे नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला जिनके नेतृत्व में आज देश के 53 करोड़ जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, 80 करोड़ लोगों को फ्री में अनाज, 9 करोड़ से अधिक माता बहनों को उज्ज्वला गैस योजना, 11 करोड़ किसानों को किसान सम्माननिधि का लाभ मिल रहा है वही भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने विधानसभा मुलताई के मासोद मंडल एवं बैतूल विधानसभा के बैतूल ग्रामीण मंडल में सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के पहले भारत देष में लाचार सरकार थी। जिसकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार और मामलो को भटकाना था। अब मोदी जी नेतृत्व मे हम विकसित भारत का संकल्प युवाओं के बूते ही पूरा करेगें। देश मे आज 3 लाख 75 हजार से अधिक किलोमीटर की सड़कों का निर्माण हुआ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना, कश्मीर से धारा 370 समाप्त हुई, श्री मगरदे ने कहा कि इन जनकल्याणकारी योजनाओं को हमे घर-घर जाकर बताना है तो निश्चित रूप से हम प्रचंड बहुमत से भाजपा को जीता कर मोदीजी के हाथ मजबूत कर पाएंगे। फोटो – 1