scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मुलताई के चार मतदान केन्द्रों पर पुर्न-मतदान के लिए मतदान दल रवाना

Scn News India

matdan 1

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल-बैतूल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मुलताई विधानसभा क्षेत्र में चार मतदान केन्द्रों पर पुर्न-मतदान के लिए गुरुवार को सुबह मतदान दल मतदान सामग्री के साथ रवाना हो गए। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल गंज से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पंजीकृत राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खुलवा कर ईवीएम मशीनों को मतदान दलों को वितरण के लिए निकलवाया गया।
मतदान दल दो बसों में रवाना हुए। एक-एक बस में दो-दो मतदान दल के साथ सुरक्षाकर्मी थे। तहसीलदार मुलताई की अगुवाई में यह दल रवाना किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झरिया, एसडीएम तृप्ति पटेरिया, एसडीएम श्री बड़ोनिया एवं अन्य परिषद अधिकारी उपस्थित थे। दल प्रतिनिधियों के रूप में श्री बाबा माकोड़े, श्री कैलाश धोटे एवं अन्य दल प्रतिनिधि उपस्थित थे।