scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पॉलीवार डयूटी लगाई गई – कलेक्टर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए पुरानी केन्द्रीय जेल परिसर, अरेरा हिल्स स्थित स्थापित ई.व्ही.एम. स्ट्रांगरूम के अवलोकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं एवं अधिकारियों के आवागमन संबंधी जानकारी पंजी में संधारित किये जाने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पॉलीवार डयूटी तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिये लगाई गई है। उन्होंने बताया कि डयूटी पर लगाये गये अधिकारी का कर्तव्य पर दायित्व होगा कि वह स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था का पर्यवेक्षण एवं एक रजिस्टर का संधारण करेंगें, अधिकारी जिसमें उनकी डयूटी समय पर घटित उल्लेखनीय घटनाओं का ब्यौरा दर्ज होगा। डयूटी पर लगाये गये अधिकारी अपनी डयूटी कार्यभार ग्रहण कर लें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

GTM Kit Event Inspector: